अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(121) 'बुरे उद्देश्य से की गई गुप्त मंत्रणा' के लिए एक शब्द हैं?
(A) दुरतिक्रम
(B) दुरधिगम
(C) दुरभिसंधि
(D) दुरभियोजन
उत्तर- (C)

(122) 'सख्य भाव मिश्रित अनुराग को कहते हैं'
उपयुक्त शब्द के चयन करें?

(A) प्रेम
(B) स्नेह
(C) सख्यभाव
(D) प्रणय
उत्तर- (D)

(123) रंग भवन
(A) रंगा हुआ भवन
(B) रंग बनाने का कारखाना
(C) नाट्य गृह
(D) रंगरेलियाँ मनाने का स्थान
उत्तर- (C)

(124) त्रिकालज्ञ
(A) तीन समय तक
(B) तीनों समय को जाननेवाले
(C) कालतीत
(D) सर्वज्ञ
उत्तर- (D)

(125) 'किसी कार्य में दूसरे के आगे बढ़ने की इच्छा-अर्थ देने वाला एक शब्द निम्नलिखित विकल्पों में से चुनिए?
(A) स्पर्धा
(B) ईर्ष्या
(C) प्रतिस्पधीं
(D) अग्रेषणा
उत्तर- (C)

(126) 'जो देखने में प्रिय लगता है' वाक्यांश के लिए दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनिए?
(A) समदर्शी
(B) प्रियदर्शी
(C) प्रियपात्र
(D) दर्शनप्रिय
उत्तर- (B)

(127) गुण दोष का विवेचन करने वाला
(A) शिक्षक
(B) पिता
(C) मालिक
(D) समालोचक
उत्तर- (D)

(128) पैनी बुद्धि वाला
(A) तीव्र बुद्धि
(B) तेज बुद्धि
(C) मनस्वी
(D) कुशाग्र बुद्धि
उत्तर- (A)

(129) एक पर ही श्रद्धा अथवा आस्था रखने वाला
(A) एकाकी
(B) अलौकिक
(C) एकनिष्ठ
(D) दृढ़प्रतिज्ञ
उत्तर- (C)

(130) बड़ा बनने की इच्छा रखने वाला
(A) पदलोलुप
(B) चटुकार
(C) विवेकवान
(D) महत्वाकांक्षी
उत्तर- (D)

(131) मन का दुर्भाव
(A) दृष्टिवैषम्य
(B) भेदभाव
(C) मनोमालिन्य
(D) कलुषित
उत्तर- (C)

(132) 'मीनाक्षी' का अर्थ क्या होता हैं?
(A) मोरनी
(B) मछली की तरह गोल आँखों वाली
(C) यमुना नदी
(D) पूनम की चाँदनी
उत्तर- (B)

(133) 'जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो' इस वाक्य के लिए एक शब्द-
(A) अवीरा
(B) अबला
(C) असहाय
(D) अकेल्या
उत्तर- (A)

(134) प्रत्युत्पन्नमति-
(A) उत्तर देने की क्षमता
(B) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो
(C) जिसकी बुद्धि में नई-नई बात उत्पन्न होती हैं
(D) जो तत्काल सोचकर उत्तर दे सके
उत्तर- (D)

(135) एक ही समय में वर्तमान-
(A) आजीवन
(B) शाश्वत
(C) समसामयिक
(D) समानुकूल
उत्तर- (C)

(136) पार्थिव-
(A) जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हैं।
(B) जिसका सम्बन्ध प्रथा से हैं।
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हैं।
(D) जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से है।
उत्तर- (D)

(137) दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
पूरब और उत्तर के बीच की दिशा-

(A) आग्नेय
(B) ईशान
(C) वायव्य
(D) नैऋत्य
उत्तर- (B)

(138) वाक्यांश का एक शब्द बनाइए- 'जिसके हृदय में ममता नहीं हैं।'
(A) निर्मम
(B) निर्दय
(C) निर्भय
(D) निहृदय
उत्तर- (A)

(139) 'अधिक श्रवण करने के पश्चात जिसको ज्ञान की प्राप्ति हुई हो' के लिए एक शब्द प्रयुक्त होगा?
(A) श्रावक
(B) बहुश्रुत
(C) जिज्ञासु
(D) अनसंधित्सु
उत्तर- (B)

(140) 'मछली के समान आँखों वाली' के लिए एक शब्द क्या होगा?
(A) चकोर
(B) अक्षि
(C) मीनाक्षी
(D) मृगनयनी
उत्तर- (C)